भगवान श्री कृष्ण का किरदार अभी तक कई ऐक्टर्स अलग-अलग सीरियल्स में निभा चुके हैं। इनमें से कई की पॉप्युलैरिटी तो इतनी थी कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी भगवान समझ पैर छू लिया करते थे।
(mediasaheb.com) भगवान कृष्ण को लेकर छोटे परदे के लिए कई सीरियल्स बने हैं। कुछ सीरियल्स की कहानी सिर्फ कृष्ण की महिमा और उनके जीवन के इर्द-गिर्द रही तो ‘महाभारत’ जैसे शो में पांडवों व कौरवों के किरदारों के साथ ही कृष्ण के किरदार की कहानी आगे बढ़ी और समाप्त हुई।
अब चाहे इसे स्नेह कहें या लगाव या फिर भक्तिभाव, लेकिन श्री कृष्ण के किरदार को जिस ऐक्टर ने भी निभाया उसे दर्शकों का पूरा प्यार मिला। तो चलिए जन्माष्टमीके मौके पर जानते हैं किन-किन टीवी ऐक्टर्स ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया:
साल 1993 में रामानंद सागर ने जब ‘कृष्णा’ सीरियल बनाया तो उन्होंने सर्वदमन डी बनर्जी को अपने लीड ऐक्टर के रूप में चुना। सर्वदमन डी बनर्जी अपने किरदार में इस तरह रच-बस जाते थे कि वह दर्शकों के दिल में भी बस गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों ने उन्हें असल जिंदगी में भी भगवान के रूप में देखना शुरू कर दिया था, जिस वजह से वह जब कहीं जाते थे तो लोग उनके पैर छूने लगते थे। यही कारण है कि उन्हें मुंह छिपाकर बाहर जाना पड़ता था।

