एडल्ट कॉल सेंटर में काम करते आएंगे नज़र
नई दिल्ली( mediasaheb.com) मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के जहां पहले पोस्टर रिलीज किए गए, वहीं फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना एक लड़की का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की कहानी बिल्कुल अलग है। एकता कपूर, शोभा कपूर और आशीष सिंह द्वारा प्रोड्यूस और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित ‘ड्रीम गर्ल ’ 13 सितंबर को रिलीज होगी।
फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो एडल्ट कॉल सेंटर में काम करता है और लड़की के आवाज में मर्दों से बात करता है। ट्रेलर में आयुष्मान का एक अलग ही रूप सभी को देखने को मिल रहा है और उनका काम लाजवाब है।
फिल्म ड्रीम गर्ल को टीवी क्वीन एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है, इस फिल्म के बारे में जब एकता कपूर से बात की गई तो उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को ही क्यों चुना? एकता ने इसके जवाब में बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि आयुष्मान से बेहतर इस रोल को कोई और कर ही नहीं सकता।