मुम्बई, (mediasaheb.com) पांच जून को भारत में सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हुई, तो चीन के सिनेमाघरों में इसी दिन ऋतिक रोशन और यामी गौतम की जोड़ी वाली एक्शन पैक फिल्म काबिल रिलीज हुई थी। भारत ने जहां भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन तूफानी शुरुआत की, वहीं चीन से काबिल को लेकर बहुत अच्छी रिपोर्ट नहीं आई है।
फिल्मी कारोबार के जानकारों के मुताबिक, काबिल का चीनी डब वर्शन वहां के दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहा और पहले दो दिनों में ये फिल्म चीनी सिनेमाघरों में बहुत अच्छा कारोबार नहीं कर सकी। काबिल की इस असफलता ने कारोबारी जानकारों को चौंका दिया है। काबिल से पहले हाल ही में चीनी सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अंधाधुन और फिर श्रीदेवी की फिल्म मॉम को बेहतरीन रेस्पांस मिला, जबकि काबिल के साथ ऐसा नहीं हुआ।
काबिल के प्रमोशन के लिए यामी गौतम के साथ ऋतिक रोशन खुद चीन गए थे और तीन दिनों तक उन्होंने वहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कई शहरों के सिनेमाघरों का दौरा भी किया था, जहां ऋतिक रोशन के चीनी फैंस ने उनका स्वागत भी किया था। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारत में शाहरुख खान की फिल्म रईस के साथ रिलीज हुई थी। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में ऋतिक और यामी की जोड़ी ने अंधे व्यक्तियों के किरदारों को निभाया था।
भारतीय बाक्स आफिस पर इस फिल्म ने सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। इस वक्त ऋतिक रोशन मीडिया में अपनी अगली फिल्म सुपर 30 को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर लांच हुआ और ये फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी। इसके बाद अगले साल उनकी एक और फिल्म रिलीज होगी, जो यशराज में बन रही है। इस एक्शन डांसिंग फिल्म में वे पहली बार टाइगर श्राफ के साथ परदे पर होंगे। (हि स)।