मुम्बई, (mediasaheb.com) संजय लीला भंसाली की कंपनी की नई फिल्म मलाल का शनिवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया। भंसाली और टी सीरीज द्वारा मिलकर बनाई गई इस फ़िल्म में कलाकारों की एक नई जोड़ी को पर्दे पर पेश किया जा रहा है। इस जोड़ी में नायक का रोल करने वाले मीजान अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे हैं और काफी समय से संजय भंसाली की टीम में काम कर रहे हैं। उनकी नायिका के रूप में शर्मिन सहगल रिश्ते में भंसाली की भांजी हैं। शर्मिन एडिटर और संजय की बहन बेला सहगल की बेटी हैं। फ़िल्म का निर्देशन मंगेश हड़वाले ने किया है, जो भंसाली की टीम के साथ पहली बार काम कर रहें हैं। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि ये मुंबई की चाल वाले घरों में रहने वालों की कहानी है। इस फ़िल्म को इस साल 28 जून को रिलीज़ किया जा रहा है। (हि.स.)।
Previous Articleअरविन्द बोले, मुझे अपने ही पीएसओ से जान का ख़तरा
Next Article ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज