मुम्बई, (mediasaheb.com) 15 मई।करण जौहर की कंपनी की फ़िल्म द स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 रिलीज के पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर साधारण बनी रही। ये फ़िल्म अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
पांच दिनों में फ़िल्म की कमाई 49 करोड़ तक पहुंची है। रिलीज के पहले वीकेंड में 38 करोड़ का कारोबार करने के बाद सोमवार से फ़िल्म में काफी गिरावट आ रही है। फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि पहले सप्ताह में ये फ़िल्म 70 करोड़ से कम का ही कारोबार कर सकती है।
टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की त्रिकोण वाली इस लव स्टोरी को युवा दर्शकों ने बहुत पसंद नहीं किया।(हि स)