मुम्बई, ,(mediasaheb.com) 15 मई । महेश भट्ट के निर्देशन में वापसी वाली उनकी फिल्म सड़क-2 के लिए मुख्य खलनायक का चयन हो गया है। इसके लिए अभिनेता मकरंद देशपांडे को कास्ट किया गया है।
मकरंद इस फ़िल्म में एक तांत्रिक का रोल करेंगे, जिसे आलिया भट्ट चुनौती देंगी। उनकी इस जंग में संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर मदद करेंगे। 1991 की सुपर हिट रही फिल्म सड़क की जोड़ी संजय और पूजा भट्ट इस सिक्वल में नजर आएगी। लगभग 20 साल बाद महेश भट्ट इस फ़िल्म के साथ निर्देशन में लौट रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में शुरु हो गई है। अगले साल मार्च में ये फ़िल्म रिलीज होगी | (हि स)

