मुंबई, (mediasaheb.com) वरुण धवन आने वाले दिनों में दो ऐसी फिल्मों में नजर आएंगे, जिनमें उनकी मेहमान भूमिका होगी। ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म भारत में वरुण एक गाने में सलमान के साथ नजर आएंगे। पिछले साल ये गाना आबूधाबी में फिल्माया गया था। सलमान ने अब तक वरुण की दो फिल्मों में मेहमान रोल किया था। वरुण की फिल्म मैं तेरा हीरो में सलमान की आवाज का इस्तेमाल किया गया था। ये इस्तेमाल गणेश जी, शंकर जी सहित कई भगवानों के लिए हुई थी, जो वक्त वक्त पर वरुण की मदद करते हैं। इसके बाद जुड़वां की सिक्वल के क्लाइमेक्स में सलमान खान भी जुड़वां बनकर वरुण की जुड़वां जोड़ी के साथ परदे पर नजर आए थे। भारत के अलावा वरुण ने कुछ ही दिनों पहले लंदन में फिल्म छिछोरे के लिए एक गाने में हिस्सा लिया। ये गाना वरुण के साथ फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया है। दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण साजिद नडियाड़वाला की कंपनी ने किया है और फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी है। वरुण धवन कलंक के बाद अब डांस फिल्म की शूटिंग करेंगे, जिसमें श्रद्धा कपूर हैं। इसके बाद उनको अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में शुरु हो रही कुली नंबर वन की रीमेक में काम करना है, जिसमें पहली बार उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ बनेगी।(हि स)।
Previous Articleआईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को मिली अग्रिम जमानत
Next Article 2 अलग-अलग जगहों से 6 नक्सली गिरफ्तार

