मुंबई, (mediasaheb.com) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गैरराजनैतिक बातचीत को लेकर सुर्खियों में आए अक्षय कुमार को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र बनारस जाकर उनके लिए प्रचार करेंगे। अक्षय कुमार के साथ जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी टीम प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में है और आने वाले सप्ताह में अक्षय का बनारस जाने का कार्यक्रम तय हो जाएगा। अक्षय कुमार प्रधानमंत्री के करीबी माने जाते हैं और निजी स्तर पर दोनों के रिश्तों में बहुत सहजता है। हाल ही में ये भी चर्चा थी कि अक्षय कुमार को भाजपा दिल्ली की सातों सीटों में से किसी एक का टिकट देगी, लेकिन अक्षय कुमार ने खुद इन चर्चाओं का खंडन कर दिया। कनाडा का पासपोर्ट धारी होने के कारण अक्षय कुमार भारत की चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकते। वे न तो कहीं से चुनाव लड़ सकते हैं और न ही मतदान कर सकते हैं। अक्षय कुमार के एक करीबी दोस्त निर्देशक ने उनके बनारस जाकर प्रचार करने की चर्चा पर कहा कि वे निजी तौर पर ऐसा करना चाहते हैं, क्योंकि उनको विश्वास है कि प्रधानमंत्री के पद पर फिर से नरेंद्र मोदी को ही होना चाहिए।
वे बनारस जाकर वहां के लोगों से मोदी के लिए वोट देने की अपील करेंगे। चर्चा ये भी है कि अक्षय के अलावा बालीवुड में भारतीय जनता पार्टी के कई समर्थक सितारे भी बनारस प्रचार के लिए जाने को तैयार हैं। हाल ही में भाजपा में शामिल हो चुके सनी देओल और साथ में विवेक ओबेराय के भी बनारस जाकर प्रचार करने की बातें सुनी गई हैं। विवेक को पार्टी ने गुजरात के लिए स्टार कैंपेनरों की लिस्ट में जगह दी है।(हि स)