मुंबई, (mediasaheb.com) कंगना और करण जौहर के विवाद का हर पहलू सार्वजनिक हो चुका है। सिनेमा में परिवारवाद के मुद्दे पर करण जौहर को मूवी माफिया कहने वाली कंगना और करण जौहर के खट्टे मीठे रिश्तों की दास्तान में एक और नाम जुड़ गया। करण जौहर की कंपनी की आने वाली फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर की सिक्वल से लांच होने जा रही नई अभिनेत्री तारा सूतारिया ने जब कंगना को अपनी रोल माडल बताया, तो इसे लेकर हंगामा मच गया और कुछ ही देरी में कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर तारा सूतारिया की तारीफों के पुल बांधते हुए उनको पहली फिल्म और भविष्य के लिए गुड लक भी दे दिया। रोल माडल एक्ट्रेस के तौर पर कंगना का नाम लिए जाने पर तारा से करण जौहर की क्रिएटिव टीम भी नाखुश है और उनको चेतावनी दी गई है कि आइंदा इस तरह की बातों पर गंभीरता दिखाएं।
करण जौहर की टीम के एक सदस्य ने कहा कि तारा अभी बच्ची हैं और अनुभवहीन हैं, लेकिन इस तरह की बातों से विवाद होने की संभावना बनती है और हम नहीं चाहते कि हमारी फिल्म इस तरह के विवादों का शिकार हो। करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म उंगली में काम कर चुकीं कंगना ने परिवारवाद के नाम पर करण जौहर के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान करने के कुछ ही दिनों बाद कंगना एक टीवी शो के फिनाले पर करण जौहर के साथ गलबहियां करते हुए दिखाई दीं और फिर ये भी कह दिया कि प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते वे किसी भी बैनर की कंपनी में काम करने के लिए तैयार हैं। कंगना और उनकी बहन रंगोली इन दिनों आलिया भट्ट और उनके परिवार पर हमलावर हैं और इन हमलों में वे दोनों करण जौहर को भी लपेट लेती हैं।(हि.स.)।