मुंबई, (mediasaheb.com) बालीवुड के तमाम सितारे एक्टिंग की लंबी पारी खेलने के बाद निर्माण और निर्देशन के मैदान में उतरे हैं। संजय दत्त ने संकेत दिए हैं कि वे भी जल्दी ही निर्देशन के मैदान में आ सकते हैं। इस बुद्धवार को रिलीज होने जा रही करण जौहर की कंपनी की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में संजय दत्त ने निर्देशन में आने के संकेत दिए। संजय दत्त के अनुसार, वे अपने पूर्वजों पर एक फिल्म बनाने की योजना पर काम शुरु करना चाहते हैं, जिसका निर्देशन वे खुद करने की सोच रहे हैं। संजय दत्त ने बताया कि उनके पूर्वज हुसैनी क्षत्रिय ब्राह्मण थे, जिन्होंने हजरत पैगंबर के पोते के लिए करबला का युद्ध लड़ा था। संजय दत्त से पूछा गया कि क्या वे खुद इस फिल्म में एक्टिंग में भी नजर आएंगे, तो उनका जवाब था कि इस समुदाय के लीडर राहिब सिंह दत्त थे। इस किरदार को वे खुद निभाना चाहेंगे।
संजय दत्त ने कहा कि फिलहाल इस फिल्म का खाका उनके दिमाग में है, जिस पर वे जल्दी काम शुरु करना चाहते हैं, लेकिन संजय दत्त ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि ये फिल्म कब तक शुरु हो सकती है। संजय दत्त कलंक में बीस साल से भी ज्यादा वक्त बाद माधुरी दीक्षित के साथ नजर आएंगे। कलंक के बाद संजय दत्त की नई फिल्मों में आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म पानीपत है, जिसमें वे पहली बार अर्जुन कपूर और कृति सेनन के साथ काम करेंगे। इसके अलावा सड़क की सिक्वल में वे पूजा भट्ट और आलिया भट्ट के साथ काम करेंगे। सड़क की सिक्वल से लंबे गैप के बाद महेश भट्ट निर्देशन के मैदान में लौटेंगे। सड़क की सिक्वल की शूटिंग अगले महीने मई में शुरु होने जा रही है। संजय इन फिल्मों के अलावा बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली की नई फिल्म आरआरआर में मेहमान भूमिका में होंगे, जबकि अजय देवगन की कंपनी में बनने जा रही फिल्म भुज- द इंडियाज प्राइड में भी वे काम करने जा रहे हैं।
संजय दत्त की दो और फिल्में रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इनमें से एक तोरबाज है, जिसका निर्देशन गिरीश मलिक ने किया है और इसमें संजय के साथ नरगिस फाकरी पहली बार जोड़ीदार बनी नजर आएंगी। संजय दत्त की प्रोडक्शन कंपनी में बनी फिल्म प्रस्थानम एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है, जिसकी शूटिंग जोर-शोर से लखनऊ में हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ जैकी श्राफ, चंकी पांडे, अली फजल, अमार्या दस्तूर और मनीषा कोईराला हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई खबर नहीं है कि ये फिल्में कब तक रिलीज होंगी।(हि.स.)।