मुंबई, (mediasaheb.com) संगीतकार के तौर पर बेहद सफल रहे हिमेश रेशमिया को गायक बनने पर सफलता के साथ आलोचना और तंज का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद वे बतौर हीरो परदे पर आए, लेकिन अब तक रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में बाक्स आफिस पर फ्लाप रहीं। इसके बावजूद हिमेश रेशमिया ने अपनी हिम्मत नहीं हारी है। अब हिमेश ने एक साथ अपने लिए कई सारी फिल्मों के अलग अलग प्रोजेक्ट शुरु करने की घोषणा की है। इन सभी फिल्मों में वे बतौर हीरो नजर आएंगे। घोषणा के मुताबिक, हिमेश की एक फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी।
ये फिल्म भारतीय सेना के सैनिक बिष्णु श्रेष्ठा की जिंदगी पर बायोपिक होगी। उन्होंने एक रेलवे सफर के दौरान डिब्बे में चढ़ आए लुटेरों से जमकर मोर्चा लिया था। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उनके साथ एक और हीरो होगा, जिसके नाम की घोषणा जल्दी होगी। इसके अलावा हिमेश अपनी कंपनी की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म द एक्सपोज की सिक्वल का निर्माण करेंगे और सिक्वल का टाइटल एक्सपोज रिटर्न होगा।
इस बार भी हिमेश ही फिल्म के हीरो होंगे और उनके साथ बतौर हीरोइन दो नए चेहरों को लांच किया जाएगा। अभी तक इन दोनों फिल्मों के लिए निर्देशकों के नाम घोषित नहीं हुए हैं। हिमेश द्वारा घोषित तीसरी फिल्म एक लव स्टोरी है, जिसका टाइटल मैं जहां रहूं रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश सेठी करेंगे, जो एक जमाने में यशराज की टीम का हिस्सा रहे हैं। ये भी कहा गया है कि इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में दिवंगत यश चोपड़ा के जन्मदिन (27 सितंबर) को दिल्ली में शुरु होगी और दिल्ली के बाद इसकी शूटिंग लंदन की अलग अलग लोकेशनों पर होगी। ये सभी फिल्में हिमेश की कंपनी में बनेंगी, लेकिन किसी भी फिल्म की रिलीज तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है।
हिमेश की कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, मैं जहां रहूं सबसे पहले रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ एक बड़ी हीरोइन को कास्ट करने की प्रक्रिया शुरु है। इसे अगले साल जून से पहले रिलीज करने की योजना होगी। इसके बाद वे अगले साल बायोपिक और फिर एक्सपोज की सिक्वल पर काम शुरु करेंगे और ये दोनों 2021 में रिलीज होंगी। निजी जिंदगी में हिमेश दो साल पहले उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब अपनी पत्नी कोमल को तलाक दे दिया था। पिछले साल उन्होंने अपनी दोस्त सोनिया के साथ घर बसा लिया। (हि स)।