मुम्बई, (mediasaheb.com) खबर मिली है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में सलमान खान काम करेंगे और शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, जैसे कि लगातार चर्चा हो रही थी। मंगलवार को सलमान खान ने अधिकारिक रुप से इस फिल्म की घोषणा कर दी।
सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में सलमान ने लिखा कि वे बीस साल के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म में मेन लीड करने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल इंशाअल्लाह रखा गया है और अब ये भी घोषित हो गया है कि आलिया भट्ट इस फिल्म की हीरोइन होंगी। आलिया की पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्मों में एंट्री हुई है। सलमान इससे पहले भंसाली के साथ खामोशी और हम दिल दे चुके सनम में मुख्य भूमिकाएं निभा चुके हैं, जबकि रणबीर कपूर और सोनम कपूर की लांचिंग फिल्म सांवरिया में उन्होंने मेहमान भूमिका निभाई थी।
बतौर निर्देशक संजय लीला भंसाली की पिछली फिल्म पद्मावत लंबे समय तक विवादों में घिरी रही थी। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि सलमान और आलिया भट्ट के साथ भंसाली की ये फिल्म कब तक रिलीज होगी, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल क्रिसमस के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में आ सकती है।(हि स)।