मुंबई, (mediasaheb.com) कन्नड़ फिल्मों की हीरोइन पूजा गांधी पर एक होटल ने फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया है। बंगलुरु के एक होटल का आरोप है कि पूजा गांधी दो साल पहले उनके होटल में लंबे समय तक ठहरी थीं, जिसका लाखों रु का बिल उन पर बकाया था। होटल के अनुसार, लगातार कोशिशों के बाद भी चार लाख रु की बकाया रकम अभी तक नहीं चुकाई गई है। होटल की ओर से अब पूजा गांधी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। मामले के अनुसार, सन 2016 और 2017 के बीच पूजा गांधी अपने सहयोगियों के साथ कई बार बंगलुरु के पांच सितारा होटल द ललित अशोक में ठहरीं, जिसका बिल लगभग 26 लाख हुआ।
जानकारी के अनुसार, धीरे धीरे 22 लाख का भुगतान कर दिया गया, लेकिन बकाया चार लाख का भुगतान अब भी शेष है और आरोप है कि पूजा गांधी अब ये रकम चुकाने में आनाकानी कर रही हैं। उधर, इस मामले में पूजा गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उनका कहना है कि उन्होंने वक्त रहते अपने बिलों का भुगतान कर दिया था। पूजा गांधी का कहना है कि जिस रकम की चर्चा हो रही है, ये उन पर नहीं है। पूजा का दावा है कि होटल के मैनेजमैंट ने माना है कि इस रकम को लेकर गलतफहमी हुई है। पूजा का कहना है कि इस मामले में जबरन उनका नाम घसीटा जा रहा है और उनको बदनाम करने की कोशिश हो रही है। पूजा का कहना है कि जरुरत हुई, तो वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेंगी।(हि.स.)।