मुंबई, (media saheb.com) हिंदी सिनेमा के शो मैन कहे जाने वाले दिवंगत राज कपूर ने अपने आरके बैनर में बूट पालिश नाम से फिल्म बनाई थी, जिसे बहुत पसंद किया गया था। अब फिल्मों की दुनिया बदल गई है। बालीवुड इतना बदल गया है कि सैफ अली खान की नई फिल्म का टाइटल भूत पालिश रखा गया है।
पहले इस फिल्म का टाइटल तांत्रिक रखा जाना था, लेकिन हाल ही में इसे बदलने का निर्णय हुआ है। सैफ के साथ इस फिल्म में दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की जोड़ी होगी। ये दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। फातिमा सना शेख के लिए फिल्म इसलिए भी अहम होगी कि कैरिअर की पहली दो फिल्मों दंगल और फिर ठग आफ हिंदोस्तां में आमिर खान के साथ काम करने के बाद वे पहली बार किसी और हीरो के साथ काम करेंगी। सैफ के साथ उनकी फिल्म को हारर कामेडी कहा जा रहा है। ये फिल्म इस साल जून तक शुरु होनी है। सैफ अली खान को आने वाले दिनों में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा में | (हि.स.)