मुंबई, (media saheb.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में एक और किरदार तय हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की भूमिका अभिनेत्री जरीना वहाब निभाएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में होने जा रहे फिल्म के दूसरे शेड्यूल में जरीना वहाब शूटिंग में हिस्सा लेंगी। इस फिल्म में मोदी की पत्नी जसोदाबेन की भूमिका बरखा बिष्ट को सौंपी गई है। इसी फिल्म में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का रोल अभिनेता मनोज जोशी कर रहे हैं, जबकि दर्शन कुमार को एक टीवी पत्रकार का रोल दिया गया है। 23 भाषाओं में बन रही इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबेराय निभा रहे हैं, जबकि उनके पिता सुरेश ओबेराय और संदीप सिंह फिल्म के निर्माताओं में हैं। फिल्म का निर्देशन ओमांग कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले मैरीकाम, सर्बजीत, भूमि जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ये फिल्म अप्रैल तक बनकर तैयार हो जानी है।(हि.स.)।