नई दिल्ली, (media saheb)राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर उत्तर प्रदेश के बालू माफिया पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए मधुर ए-लिस्ट एक्टर के साथ काम करेंगे। यह फिल्म यूपी बेस्ड बालू माफिया पर आधारित होगी और फिल्म की शूटिंग भी यूपी में ही होगी, जिसकी शूटिंग मई में शुरू हो सकती है।
फिल्म को लेकर मधुर भंडारकर ने कहा है कि यह बिल्कुल सही खबर है कि मैं इस तरह की फिल्म करने जा रहा हूं लेकिन इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताना बहुत जल्दी होगा। अभी इस फिल्म को लेकर और रिसर्च की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मधुर भंडारकर की लास्ट फिल्म इंदु सरकार थी, जिसका बहुत विरोध किया गया था।
मधुर भंडारकर महिला केन्द्रित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी मुख्य फिल्मों में चांदनी बार(2001), पेज 3(2005), ट्रैफिक सिग्नल(2007) और फैशन(2008) शामिल हैं। मधुर को फिल्म चांदनी बार, पेज-3 और ट्रैफिक सिग्नल के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है। (हि.स.)।