नई दिल्ली, (media saheb)को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनने वाली फिल्म का पहला पोस्टर लांच किया गया था। ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ नामक इस फिल्म में मोदी का किरदार विवेकानंद ओबराय निभाने वाले हैं। इस बीच यह भी चर्चा आई कि पहले इसी नाम से बनने वाली फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार परेश रावल निभाने वाले थे। परेश रावल ने आज इस मामले बयान देकर स्थिति स्पष्ट कर दी।
साफ हो गया कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर एक नहीं दो फिल्में बनने जा रही हैं। माना जा रहा है कि एक फिल्म का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होगा जिसमें मुख्य किरदार अभिनेता व भाजपा सांसद परेश रावल का होगा। दूसरी फिल्म का नाम अभी तय नहीं है पर यह भी नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें मुख्य भूमिका में विवेक (आनंद) ओबरॉय होंगे। परेश रावल ने कुछ समय पहले नरेन्द्र मोदी पर फिल्म बनने की घोषणा की थी लेकिन इस बारे में अब तक कोई बात आगे इसलिए नहीं बढ़ सकी क्योंकि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, यही तय नहीं हो पाया था। परेश ने अब कहा है कि वह अपनी फिल्म बनाने के प्लान पर कायम हैं।
जब उनसे पूछा गया कि उमंग कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री मोदी पर बनने वाली दूसरी फिल्म आपकी फिल्म से पहले आ सकती है, तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन में कई सारी ऐसी घटनाएं हैं जिन पर फिल्म बनाई जा सकती है। कई सारे लोग इसे बना सकते है। उन्होंने बताया कि वह नरेन्द्र मोदी के जीवन के कई सारे ऐसे हिस्सों को दिखायेंगे जिससे लोग अंजान हैं।
परेश रावल ने कहा कि बड़े परदे पर मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिनय को बहुत अच्छे तरीके से निभा सकता हूं। मैं भी मोदी की तरह गांवों के बारे में अच्छे से जानता हूं। परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तरह ईमानदार है।(हि.स.)।