रायपुर, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ निवासी काँग्रेस नेता और आरटीआई कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने मीडिया के माध्यम से काँग्रेस पार्टी के आला-कमान से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी को पार्टी से अलग हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोबारा पार्टी में शामिल करने और उन्हें ज़िम्मेदारी देकर सक्रिय करने की कवायद शुरू करनी चाहिए क्योंकि पार्टी में उपेक्षा होने के कारण सक्षम और लोकप्रिय नेता व कार्यकर्ता पार्टी से अलग होकर वर्तमान स्थिति में निष्क्रिय हो गए हैं। ऐसे में अगर उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी में दोबारा शामिल करके उन्हें ज़िम्मेदारी दी जाती है तो यकीनन पार्टी के संगठन को बल मिलेगा।
इसके साथ ही संजीव अग्रवाल ने यह भी कहा है की पार्टी में संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगों को भी जोड़ने की दरकार है क्योंकि जितने नए लोग जुड़ेंगे उतनी नई प्रतिभाएँ पार्टी में आएंगीं और पार्टी मजबूत होगी। इसकी शुरुआत ब्लॉक स्तर से शुरू करते हुए प्रदेश स्तर और उसके बाद संभागीय स्तर से होते हुए राष्ट्रीय स्तर तक की जानी चाहिए जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक आयु वर्ग, प्रत्येक धर्म वर्ग, प्रत्येक जाति वर्ग का समावेश हो।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को, नए लोगों को मार्गदर्शन करने के लिए विभिन्न विभागों के प्रभार दिया जाए और नए लोगों को काम करने का मौका देने के साथ ही समय-समय पर प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी किए जाने चाहिए। इसके साथ ही पार्टी को अपने मीडिया विभाग को मजबूत करने के लिए पत्रकारों समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को शामिल करना चाहिए जिससे पार्टी को मज़बूती मिलेगी। जैसे राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी में तेज-तर्रार प्रवक्ता हैं, उदाहरण स्वरूप पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, आचार्य प्रमोद कृष्णम, डॉ रागिनी नायक, सुरेंद्र राजपूत, अखिलेश प्रताप सिंह आदि जिनके आने के बाद से पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया में बहुत ताकत मिली है। पार्टी को आम लोगों से जुड़ने के लिए भी एक अभियान चलाया जाना चाहिए जिसमें ब्लॉक स्तर से राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक रोडमैप तैयार करके दिया जाए, जिसका समय समय पर आकलन होता रहे।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था कि कांग्रेस, भारत की आत्मा में वास करती है और आज भी आम लोगों के मन में और हृदय में कांग्रेस वास करती है। बस जरूरत है लोगों से मिलकर अपनी बातों को उन तक पहुंचाने की और उन्हें विश्वास दिलाने की कि कांग्रेस ही भारत के विकास का एकमात्र पर्याय है। (the states. news)

