जगदलपुर, (mediasaheb.com) बस्तर में वन विभाग की टीम ने ओड़िसा के सरसोपदर गांव से वन्य
जीव पैगालिन की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए माचकोट वन
परिक्षेत्र के रेंजर विनय चक्रवर्ती ने बताया कि कल कन्जरवेशन केयर सोसाइटी वाइल्ड
लाइफ ट्रस्ट आॅफ इंडिया की नीतू गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के
ओड़िसा बाॅर्डर में एक वन्य प्राणी पैगोलिन पकड़कर रखा गया है। उसे बेचने के लिए
तस्कर ग्राहक ढूंढ रहे है। सूचना केे आधार पर नीतू गुप्ता ने खुद खरीदार बनकर
तस्करों से 13 लाख रूपये में सौदा तय किया और इसके बाद और डमरू भद्रा और
लैशन नाम के दो आरोपियों को पकड़ा गया।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleहम खुद के लिए पैदा नहीं हुए, हम तो आपके लिए जिंदा हैं : PM मोदी
Next Article पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 नक्सली गिरफ्तार