रायपुर (mediasaheb.com)
छत्तीसगढ़
विधानसभा में आज समर्थन मूल्य पर धान खरीद एक नवम्बर से शुरू करने की मांग को लेकर
BJP सदस्यों
एवं सत्तापक्ष के सदस्यों के बीच नोकझोक एवं नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही को
स्थगित करना पड़ा।
भाजपा
के शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में धान खरीद का मामला उठाते हुए कहा कि धान की अगेती
फसलों की आधे से ज्यादा मिंजाई हो चुकी है।सरकार ने एक दिसम्बर से धान खरीद का
निर्णय लिया है।देर से खरीद होने से किसानों को सूखत का नुकसान उठाना पड़ेगा। BJP के ही नारायण चंदेल ने कहा
कि केन्द्र ने इस बार 60 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने
की हामी भरी है,तो प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीद होनी चाहिए।(वार्ता) (#thestates.news)
Previous Articleरायपुर रेल मंडल ने 35 प्रतिशत अधिक किया माल लदान
Next Article छत्तीसगढ़ में मिले 2046 नए कोरोना संक्रमित मरीज