रायपुर, (mediasaheb.com) सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा अभियान घर घर तिरंगा की शुरुआत की जा रही है वैश्विक महामारी कोरोना संकट को देखते हुए इस बार सार्वजनिक भीड़ एकत्रित करके समूहों में किये जाने वाले कार्यक्रम प्रतिबंधित है ऐसे में संस्था नवसृजन मंच द्वारा एक अभिनव पहल आरम्भ की गई जिसमें हम अपने घर की छत पर या आंगन में ध्वजारोहण अपने परिवार के साथ करे जिसके लिए हेश टेग घर घर तिरंगा, #Ghar_Ghar_tiranga (#घर_घर_तिरंगा ) अभियान को सोशल प्लेटफार्म में ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही वेब मीटिंग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रेरित किया जा रहा है |
प्रदेशभर में काम करने वाली सामाजिक संस्थाए NGO शिक्षकगण मोहल्ले और कालोनियों की समितियों को अभियान से जोड़ा जा रहा है 15 अगस्त को सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच घर घर मे तिरंगा फहराया लहराया जाना है तथा राष्ट्रगान जन गण मन के गान के साथ परिवार वालो के बीच राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा संस्था नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की हम सभी अपने धार्मिक पर्व घर घर मे मनाते है लेकिन हमारे राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 26 जनवरी सिर्फ सरकारी आयोजनों तक ही सीमित रखे हुए है जबकि यह पर्व सारे पर्वो से बड़ा है इसलिए यह एक पहल की जा रही है जिससे की प्रत्येक घर मे राष्ट्रीय पर्व ध्वजारोहण के साथ ही धूमधाम से मने | ( #Ghar_Ghar_Tiranga )