रायपुर (mediasaheb.com) भारतीय विपणन विकास केन्द्र ( #Indian Marketing Development Center )द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर में शंकर नगर ( #Shankar Nagar )के बीटीआई ग्राउंड (#BTI Ground ) में 03 से 9 जनवरी को स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। 14 दिसंबर 2019 को स्वदेशी भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से मेला आयोजन समिति केे संयोजक प्रवीण देवड़ा और सहसंयोजक विवेक वर्धन और इंदरचंद जैन एवं स्वदेशी मेला महिला प्रमुख पी.अरुणा और सह महिला प्रमुख शर्मिला शुक्ला को बनाया गया।
आज की इस प्रथम बैठक में प्रमुख रुप से प्रवीण मैशरी, मोहन पवार, उमेश अग्रवाल, सुब्रत चाकी, शीला शर्मा, सुचित्रा बर्धन, अर्चना शुक्ला, अर्चना भाकरे, दिग्विजय भाकरे, मधुसूदन शर्मा , गुजंन प्रजापति, आकांक्षा गौतम, कपिला सिंह, डाॅ. तृष्णा साहू, लाल सिंह परमार, महादेव महतो, डाॅ. मनोहर लाल लहेजा, ज्योतिकांत चैधरी, अजय पाठक, सुमित प्रजापति, अश्विन प्रभाकर, निर्भय शर्मा, ,श्रवण यदु, अमित डोये, लक्ष्मी जिल्हरे, अनिता दुबे, कु.सौम्या तोपखानेवाले, जी.आर. जगत, जयेश पंचाल, राजमोहन बाघ, राहुल देव पंत, विष्णु वर्मा,विकास तांडेकर,बलदेव देवांगन, दीपक साहू सहित स्वदेशी मेला के कार्यकर्ता शामिल थे। सीबीएमडी के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि इस वर्ष भी शंकर नगर के बीटीआई ग्राउंड में स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों के स्टॉल लगेंगें जिसमें स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय होगा, साथ ही मेला स्थल पर प्रतिदिन बच्चों एवं महिलाओ के लिए विविध प्रतियोगिताएँ संपन्न होगी। यह आयोजन प्रतिवर्ष स्वदेशी जागरण मंच के तहत किया जाता है।