रायपुर, (mediasaheb.com) सद्दू स्थित बिग स्टेप स्कूल में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया, इस आयोजन में प्लेग्रुप से लेकर कक्षा दूसरी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चो ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया |

गांधीजी के कलर किये पोस्टर के जरिये बच्चो ने स्वच्छता का सन्देश सभी देशवासियों को दिया, साथ ही बच्चो को बिस्किट वितरित किया गया |

