मुंगेली (mediasaheb.com) । जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिक्षादूत पुरस्कार के लिए 9 शिक्षकों का और चार शिक्षकों का चयन ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए किया गया है. वहीं बीते सत्र में सेवानिवृत्त हुए नौ शिक्षकों की सूची जारी की गई है. इन सभी को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
शिक्षादूत पुरस्कार से सहायक शिक्षक (LB ) रेणु क्लाडियस, सपना ठाकुर, जसरानी सिंह, कुसुमलता राजपूत, कमलेश कुमार महिलांगे, तामेश्वर प्रसाद कश्यप, जितेन्द्र गेंदले, इंद्रभान सिंह कंवर, लोमस राम साहू को नवाजा गया है. वहीं ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए शिक्षक (एलबी) संजीव यादव, रामभरोस सिंह ठाकुर, अश्वनी कुमार साहू का चयन किया गया है,
सत्र 2018-19 में 9 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं. जिनमें सुभाष चन्द दीक्षित, धनसिंह ठाकुर, नर्मदा प्रसाद तंबोली, राजेन्द्र सिंह चंदेल, कमल चंद पटेल, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, शीला तिवारी, धन्नूराम ध्रुव, बिसौहा सिंह लोधी शामिल हैं.