धमतरी, (mediasaheb.com) | हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day )के अवसर पर आगामी 08 सितंबर से 14 सितंबर तक जिले में साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर रजत बंसल ने आज सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के लिए गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि 08 सितंबर को जिला, ब्लाॅक और ग्राम पंचायत स्तर पर सुबह आठ बजे साक्षरता ध्वज का ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही प्रेरणा गीत का सामूहिक गान, साक्षरता मानव श्रृंखला का आयोजन भी स्कूल, काॅलेजों में किया जाएगा। इसी तरह 09 सितंबर को साक्षर महिला साक्षर भारत पर साक्षरता संगोष्ठी, 10 सितंबर को स्कूल, काॅलेजों में भाषण, वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 11 सितंबर को साक्षरता पर पंचायती राज प्रतिनिधियों का सम्मेलन जिला, ब्लाॅक और ग्राम पंचायत स्तर पर होगा,
जिसमें साक्षरता पर केन्द्रित विचार, गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसी तरह 12 सितंबर को नवसाक्षर/डिजिटल शिक्षार्थियों के लिए प्रतियोगिता चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं सहित पूर्व प्रेरकों का परियोजना स्तर पर विशेष साक्षरता सम्मेलन होगा।
साक्षरता सप्ताह के छठवें दिन 13 सितंबर को महिला साक्षरता पर केन्द्रित जागृति शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें खेलकूद, गीत और नृत्य प्रतियोगिता होगी। साथ ही साक्षरता संवाद कार्यक्रम के तहत साहित्यकार, रचनाकार, नवसाक्षर, समतुल्यता शिक्षार्थियों से महिला सशक्तिकरण और महिला साक्षरता विषय पर संवाद आयोजित किया जाएगा। साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिन 14 सितंबर को जिला स्तरीय अक्षर सम्मान समारोह और ग्राम पंचायत अक्षर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।