(mediasaheb.com) रायपुर के रेलवे स्टेशन में बाइक पार्किंग एरिया को डिजिटलाइज्ड किया गया है, जिसमें रोजाना गाड़ी की पार्किंग करने वाले यात्रियों को पार्किंग Smart Card दिया जाएगा.
रायपुर: राजधानी में रेलवे स्टेशन की पार्किंग को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड और हाईटेक तकनीक से मॉडिफाई करने की तैयारी शुरू हो गई है. बाइक पार्किंग में गाड़ियां रखने वाले यात्रियों को अब डिजिटल स्मार्ट कार्ड मिलेंगे. गाड़ियों की सुरक्षा की पूरी जानकारी इस कार्ड में रहेगी.
300 दैनिक यात्रियों को मिलेगा कार्ड
ये पार्किंग स्मार्ट कार्ड उन यात्रियों को मिलेगा, जो रोजाना रायपुर से अलग-अलग स्टेशनों तक आना-जाना करते हैं. इसके साथ ही बिलासपुर रेलवे जोन में रायपुर पहला रेलवे स्टेशन बन गया है, जहां करीब 300 दैनिक यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा मिलेगी.
डिजिटल हुआ पार्किंग एरिया
अभी तक दैनिक यात्रियों को महीने में एक पास बनवाना होता था, जिसमें सिर्फ तारीख और गाड़ी नंबर लिखा रहता था, लेकिन अब इस साधारण पास के बदले स्मार्ट कार्ड बनाकर यात्रियों को दिए जा रहे हैं. पिछले साल बाइक पार्किंग में लगी भीषण आग से करीब 300 गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं. इस घटना से सबक लेकर बाइक पार्किंग को पूरी तरह से कवर कैंपस में बदल दिया गया है. सभी हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और पूरे सिस्टम को कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है.
स्कैनर में स्वाइप करना है जरूरी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायपुर रेलवे स्टेशन जैसा स्मार्ट पार्किंग सिस्टम किसी दूसरे स्टेशन में नहीं है. यहां एंट्री के बाद पूरी गाड़ियां स्कैन होंगी और गाड़ियों की पूरी जानकारी कंप्यूटर में फीड हो जाएगी. पार्किंग से निकलते समय यात्रियों को स्मार्ट कार्ड को स्कैनर में स्वाइप करना होगा, जिसके बाद ही गेट खुल पाएगा. आने-जाने के वक्त स्मार्ट कार्ड को स्वाइप करना जरूरी है, नहीं करने पर गाड़ियां बाहर नहीं जा पाएंगी.
चोरी की गाड़ियों का चलेगा पता
पार्किंग में सालों साल चोरी की गाड़ियां खड़ी रहती हैं, लेकिन इसके बारे में किसी को पता नहीं चलता है. इस समस्या से निपटने के लिए बाइक पार्किंग को उच्च तकनीक से जोड़कर अपडेट किया गया है. अब यदि पार्किंग में 10 या 15 दिन से ज्यादा कोई गाड़ी खड़ी हुई है, तो कंप्यूटर इसके बारे में सारी जानकारी दे देगा, जिससे पार्किंग स्थल में चोरी की गाड़ियों को भी आसानी से पकड़ा जा सकेगा और संबंधित बाइक को पार करने वाले व्यक्ति की पहचान भी होगी.