लोगों के पते आसानी से खोजने के लिए निगम घरों में क्यू आर कोड लगाएगा.
रायपुर (mediasaheb.com) : नगर निगम ने करदाताओं के नाम और पते ढूंढने के लिए नई पहल की है, इसके तहत लोगों के घर में क्यूआर कोड नंबर प्लेट लगाई जाएगी. इस प्लेट को लगाने का काम रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड करेगा.
निगम के अधिकारियों का कहना है कि, ‘नंबर प्लेट लगाने से करदाताओं के नाम-पते ढूंढने में जो परेशानी होती थी, उससे निजात मिलेगा और क्यूआर कोड के जरिए आसानी से करदाताओं को ढूंढा जा सकेगा. वहीं राजस्व रिकॉर्ड की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो पाएगी और उसका संग्रहण भी होता रहेगा.
नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने बताया कि, ‘हैदराबाद और दिल्ली की तर्ज पर घरों और प्रॉपर्टी पर नंबर प्लेट लगाई जाएगी. नंबर प्लेट डिस्प्ले बोर्ड के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है वहीं इसके बाद टेंडर जारी किया जाएगा.