रायपुर (mediasaheb.com) 11 August को दुनिया का सबसे लंबा तिरंगा 15 KM का हमारे रायपुर छत्तीसगढ़ में मानव श्रृंखला के साथ लहराने को तैयार हैं।मेरी जान तिरंगा हैं, वसुधैव क़ुटुबंकम फ़ाउंडेशन एवं समस्त शहीद परिवार एवं सामाजिक संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर मे पहली बार विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इसकी जानकारी देते हुवे आयोजक मंडल के रविन्द्र सिंह एवं प्रभाकर पटनायक ने बताया कि दिनांक 11 अगस्त रविवार को प्रातः 7 बजे से अमापरा चौक से साइयन्स महाविद्यालय मैदान रायपुर तक का 15 किलोमीटर का मानव शृंखला द्वारा तिरंगा को लहराने का आयोजन किया गया। इस करियक्रम को सफल बनाने के लिए देश और विदेश से लोग , सभी समाज के लोग जैसा की गुजराती, मराठी, तेलुगू, पंजाबी, सिंधी और कई सारे समाज के लोग पहुंचने वाले है । ये आयोजन पुणतः गैर राजनीतिक है |इस वजह से सभी पार्टी सभी धर्म के लोग यह मौजूद रहेंगे ।
इससे पहले इंदौर मे 12 KM का लम्बा तिरंगा का आयोजन किया गया और उससे पहले 10 KM का मथुरा मे आयोजन हूवा है .
प्रभाकर पटनायक ने कहा कि मैं आप के माध्यम से जनता से अनुरोध करता हूँ कि हमारे तिरंगा को पकड़ने के लिये 8000 लोगों की जरूरत है इस लिए आप सभी शहर व देश वासि कार्यक्रम में पहुचकर अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर सफल बनाए और सेहियोग दे ।