रायपुर, (mediasaheb.com) मेरी जान तिरंगा हैं, समस्त शहीद परिवार एवं सामाजिक संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर मे पहली बार विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा झंडा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुवे आयोजक मंडल रोहित सिंह (तिरंगा, रविन्द्र सिंह, प्रभाकर पटनायक ने बताया 11 अगस्त रविवार को प्रातः 7 बजे अमापरा चौक से साइंस महाविद्यालय मैदान रायपुर तक का 15 किलोमीटर का तिरंगा झंडा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश भर से लोग पहुंच रहे है । ये आयोजन पुणतः गैर राजनीतिक है, इसी वजह से सभी पार्टी व सभी वर्ग के लोग इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे है। प्रभाकर पटनायक ने कहा कि मैं इस प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता से अनुरोध करता हूँ कि हमारे तिरंगा को पकड़ने के लिये 8000 लोगों की जरूरत है इस लिए आप सभी शहर व देश वासि कार्यक्रम में पहुचकर अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर सफल बनाए और सेहियोग दे ।
Previous ArticleFriendship day : मास्टर ब्लास्टर सचिन ने दिलचस्प किस्से के साथ सांझा की बचपन के दोस्त के साथ तस्वीर
Next Article कलयुग में शिष्य ने दी गुरु को, गुरु दक्षिणा