रायपुर, (mediasaheb.com) जेएनएस। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के द्वारा इस वर्ष 7 अगस्त से 18 वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड है। इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दुर्गेश वशिष्ठ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले 8 अगस्त से दो दिवसीय प्रेक्टिस सेशन होगा।
जिसमें 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग स्पर्धा की तैयारी कराई जाएगी। उसके बाद 10 और 11 अगस्त को प्री स्टेट लेवल के मुकाबलें होंगे। 13 से 17 अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 18 अगस्त को विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय निशानेबाजी की प्रतियोगिता में प्रवेश ऑनलाइन होगा। श्री वशिष्ठ ने बताया कि प्री- स्टेट के लिए एंट्री फॉर्म माना कैंप (प्रतियोगिता स्थल) और फैब केयर ड्राई क्लीनर्स, गौरव पथ में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस 18 वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता से चुने हुए खिलाड़ी ईस्ट जोन प्रतियोगिता आसनसोल तथा ऑल इंडिया जीवी मावलंकर प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
श्री वशिष्ठ ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ की तरफ से सभी युवाओं से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। स्पर्धा के मुकाबले चार श्रेणियों में होंगे। स्पर्धा 10 मीटर एयर राइफल-पुरुष एवं महिला, 50 मीटर रायफल- पुरुष एवं महिला, 25 मीटर पिस्टल पुरुष एवं महिला वर्ग में होगी। वहीं 55 साल से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी वेट्रन श्रेणी में अपना दम खम दिखाएंगे। इस श्रेणी में महिला और पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं।