छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने के कारण
रायपुर(mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही है सावन का महीना भी चल रहा है उसके बाद भी अब तक बारिश का आभाव है. बारिश नहीं होने से अन्नदाता किसान एवं आम जनता परेशान है. नदी, तालाब सूखे है.
बारिश नहीं होने से अकाल की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा सावन के महीने में पश्चिम विधानसभा स्थित शिव मंदिर में पंडितों के साथ पूजा,अर्चना कर यज्ञ किया.
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बारिश नहीं होने से किसान, आम जनता परेशान है, किसान बारिश के भरोसे फसल बोता है बारिश नहीं होने से फसल चौपट हो जाएगी. इसलिए आज विधि विधान से इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए वरुण देव यज्ञ कर किया है. पुराणों ओर वेदों में भी लिखा हुआ है जहाँ भी बारिश नही होती, वर्षा का अभाव रहता है, ऐसी स्थिति में इंद्रदेव को प्रसन्न कर वरुण देव यज्ञ किया जाता है.
उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जहां अधिकांश राज्यों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है इंद्रदेव उन्हें तत्काल राहत प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ में भी बारिश की बौछार करें. जिससे सभी का भला हो और अच्छे कार्य,अच्छे मन से किए गए काम में भगवान का भी आशीर्वाद आपके साथ होता है. विधायक विकास ने कहा कि यज्ञ करने से इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और अवश्य बारिश की शुरुआत होगी.

