रायपुर, (mediasaheb.com )एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा 9 जून को रक्तदान शिविर का मॉडल ब्लड बैंक, अम्बेडकर हॉस्पिटल, रायपुर में आयोजित किया गया।
शिविर के उद्घाटन समारोह में रायपुर ग्रामीण के विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसन्नसा की। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए उपस्थित सभी रक्तदान दाताओ की भी अनुमोदना की। साथ ही रक्त की कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त की।
ADHR राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा ने रक्तदान की महत्वता बताते हुए लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
ADHR के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर रक्तदान के महत्व को विस्तार से समझाया। साथ ही उन्होने अम्बेडकर हॉस्पिटल में जरूरतमंदों को रक्त की भारी कमी के बारे में बताते हुए आमजन से रक्तदान की अपील की। श्री चोपड़ा ने ADHR द्वारा किये जा रहे कार्यो को विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने छ. ग. की जनता को उनके मौलिक अधिकार को समझाने के लिए स्पेशल ट्रेनर्स बनाने की घोषणा की।
मंच संचालन महिला विंग की अध्यक्ष शिल्पा नाहर ने किया।
ADHR द्वारा आयोजित इस शिविर में आज 87 यूनिट रक्तदाताओ द्वारा दान किया गया। विशेष रूप से महिलाओं ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस शिविर में विशेष रूप से जैन सोशल ग्रुप, चरामेति फाउंडेशन, स्काउट & गाइड, जी एस पी वैलनेस & फिटनेस, श्री वर्धमान युवा मंडल, जे सी आई रायपुर कैपिटल, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का भरपूर सहयोग मिला।
इस रक्तदान शिविर में ADHR के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर जग्गी, प्रदेश महासचिव पंकज कुकरेजा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, महिला विंग अध्यक्ष शिल्पा नाहर, सचिव हरदीप कौर, सलाहकार अभय पारीक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण भद्रा, प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रख्यात वास्तुशास्त्री संतोष मिश्रा, युवा समाज सेवी प्रशांत महतो, जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष प्रशांत तालेड़ा, सचिव अभय कोचर, कोशाध्यक्ष सुनील गुलेच्छा, , जे सी आई रायपुर कैपिटल के सचिव सागर जैन, डॉ बबली भटाचार्य एवं उनके मार्गदर्शन में स्काउट एंड गाइड टीम, समाज सेवी जय लुनिया, प्रख्यात जुम्बा ट्रेनर गौरी शंकर, समाज सेवी प्रमोद लुनावत, अंकुर अरोरा, डेविड राजू, ऋषभ लुनावत, महेश आहूजा, कपिल असरानी, संजय वाधवानी, संजय शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, शैंकी भटेजा, सोनू कुन्दनानी, सुनील लालवानी, विनय संतवानी, मॉडल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ कापसे, डॉ अविरल, भूमिका विशेष रूप से उपस्थित थे।