गुजरात की घटना से सबक ले रहे
रायपुर(mediasaheb.com) गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में आग की घटना के बाद इसे लेकर रायपुर उत्तर विधायक द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विधायक विकास उपाध्याय द्वारा कोचिंग क्लासेस एवं इनिस्टिट्यूट में फायर एक्सपर्ट के साथ जाकर डेमो दिखा कर बचाव की दी गई जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही घटना से बचने के लिए उसमें काबू पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9109953001, 9109953002 भी जारी किया गया है.
विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर एक एजुकेशन हब है जहाँ एनआईटी, आरकेसी, साइंस कॉलेज, रविशंकर विश्वविद्यालय स्थापित है. हाल ही में जो घटना सूरत में हुई है जिसमें कोचिंग में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे इतने बड़े हादसे का शिकार हो गए अगर उनमें थोड़ी भी हिम्मत या जानकारी होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती.
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आज फायर एक्सपर्ट के साथियों के साथ घटना से बचने के लिए प्रेक्टिकल दिखाकर बचाव के टिप्स दिये गए. फायर एक्सपर्ट ने बताया कि जब कभी आग लगे या कोई घटना हो तो आग से बचने के लिए जमीन पर लेट जाए क्योकि धुँआ कभी भी नीचे की ओर नही बल्कि ऊपर की ओर जाता है. जिससे धुंआ आपके फेफड़ों में नहीं आएगा. इन सबकी अगर जानकारी होती तो सूरत में इस तरह से होने वाली घटना से बचा जा सकता है. फायर एक्सपर्ट द्वारा दिये जा रहे प्रेक्टिकल पर छात्र- छात्राओं ने फायर सेफ्टी चलाकर बचाव की जानकारी ली.

