रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र मेरी सोच, मेरा संकल्प जारी किया। रायपुर के पुजारी पार्क स्थित कांग्रेस के रायपुर लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और वरीष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने 16 बिंदुओं पर आधारित घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र स्थानीय मुद्दों को लेकर जारी किया जा रहा है, जिसमें रायपुर लोकसभा से संबंधित वो मुद्दे हैं जो सांसद स्तर पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। घोषणा पत्र “मेरी सोच, मेरा संकल्प” को टैग करते हुए सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि रायपुर में मेट्रो लाने का प्रयास किया जाएगा, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा। नियमितिकरण की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जाएगा।
शहरों, गांवों में मास्टर प्लान को सुनियोजित एवं लागू किया जाएगा। श्रमिकों की सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी, रेलकोच वाशिंग को रायपुर में स्थापित कराया जाएगा। शिक्षा-खेलकूद को प्राथमिकता दी जाएगी। आयुर्वेंद विश्वविद्यालय के लिए प्रयास किया जाएगा। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि महिला स्व. सहायता समूह को मुख्य धारा में लाएंगे। महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। यातायात के साधन को सुदृढ़ किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड के मकानों की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। व्यवसाय ओर कारोबार के मामले में जीएसटी की परेशानियों को दूर किया जाएगा। प्रदूषण की समस्याओं पर नियंत्रण लगाया जाएगा।(हि.स.)।