रायपुर (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोकसभा का प्रचार अब तेज हो चला है। चुनावी मैदान में अभी तक केवल भाजपा-कांग्रेस का ही प्रचार कार्य दिख रहा है। दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों के केंद्रीय कार्यालय में देर रात तक रणनीतियां बन रही है। शनिवार की रात 3 बजे तक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का चुनावी रथ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सजाते नजर आए।उन्होंने रात 1 बजे रथ की सजावट,उसमें लगाएं स्लोगन, पोस्टर और बैनर की जांच पड़ताल की। बृजमोहन ने रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली नौ विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की परेशानियां पूछी और सक्रियता तथा निष्क्रियता की जानकारी भी ली। पार्टी के सूत्रों का दावा है कि अब भाजपा अपने चुनाव प्रचार में आक्रामकता लाएगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी के लिए सारी चुनावी रणनीतियां बृजमोहन अग्रवाल ही तय कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी उम्मीदवार प्रमोद दुबे के कार्यालय में भी देर रात तक चहल-पहल नजर आ रही है। वे प्रतिदिन एक निश्चित अवधि में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्या एवं मुद्दों की जानकारी ले रहे हैं।प्रमोद दुबे के साथ कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस में रणनीति बनी है कि राष्ट्रीय मुद्दों के साथ रमन सरकार की असफलता और स्थानीय मुद्दों पर जनता को समझाया जाए।
समझा जाता है कि कांग्रेस अपनी चुनावी सभाओं में पिछले राज्य सरकार के कार्यों पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय मुद्दों की बात करेगी।पार्टी सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद दुबे को अपने बड़े नेताओं का साथ नहीं मिल पा रहा है, वहीं सुनील सोनी इस मामले में उन से आगे हैं। स्वयं बृजमोहन अग्रवाल उनकी सारी रणनीतियों को अंजाम दे रहे हैं।सुनील व्यवस्थित चुनाव प्रचार में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद दुबे से बहुत आगे निकल चुके हैं। ज्ञात हो कि रायपुर में तृतीय चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। अभी तक 26 नामांकन हो चुके हैं और 14 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं।(हि.स.)।