रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय की अनुशंसा पर महासमुंद लोकसभा चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर के संयोजन में गठित चुनाव संचालन समिति में, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी व कमलेश ठोकने सहसंयोजक तथा सांसद चंदूलाल साहू, श्रीमती रंजना साहू, डमरूधर पूजारी, चंद्रशेखर साहू, चुन्नीलाल साहू, श्रीमती सरला कोसरिया, शंकर अग्रवाल, निरंजन सिन्हा, पूनत चंद्राकर, संदीप शर्मा, त्रिविक्रम भोई, इंदर चोपड़ा, कृपाराम साहू, त्रिलोचन पटेल, प्रीतम सिंह दीवान, रामलाल चौहान, गोवर्धन मांझी, पुनीतराम साहू, संतोष उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह गोल्डी, जगदीश (रामू) रोहरा, रामकुमार साहू, प्रेमशंकर पटेल, येतराम साहू, रिखीराम यदु, पुनीत सिन्हा, कालीदास सिन्हा, श्याम तांडी, डी.सी. पटेल, श्रीमती मोनिका साहू, राजेश यादव, श्रीमती अनिता पटेल, रघुनंदन साहू, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती अर्चना चौबे, डॉ. रमाकांत वाजपेयी, छत्तर सिंह नायक, चंद्रहास चंद्राकर, भागीरथी मांझी, कुंजलाल देवांगन, निर्मल बड़रिया, प्रवीण चंद्राकर, श्याम साहू, भानू चंद्राकर, शिवप्रसाद ठाकुर, नरेश चंद्राकर, पुरंदर मिश्रा, चंद्रशेखर पाड़े, प्रलय थिटे सदस्य के रूप में शामिल है।
Sunday, July 13
Breaking News
- भोपाल में तालाबों में नहीं होगा मूर्ति विसर्जन, गणेश उत्सव व नवरात्रि के लिए बन रहे 4 नए घाट
- हमीदिया अस्पताल को मिलेगी जापानी तकनीक से लैस मशीन, 7.7 करोड़ की कैथ लैब सितंबर से शुरू
- 92% सटीकता के साथ प्रेग्नेंसी का पता लगा सकता है iPhone और Apple Watch
- एलन मस्क अपने नए एआई मॉडल ग्रोक 4 को बताया इंटरनेट और गूगल से भी ज्यादा दिमागदार
- कोरोना काल से बंद की गई लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 15 जुलाई से फिर शुरू
- किसानों को मिला नकली बीज, शिकायत के बाद प्रशासन ने सील की खाद-बीज की दुकान
- छत्तीसगढ़ में 2 दिनों तक स्वास्थ्य सेवा होगी प्रभावित, 16 हजार एनएचएम कर्मी करेंगे दिवसीय हड़ताल
- भोपाल के बड़े तालाब में फिर दौड़ेगा क्रूज, इस बार इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलेगी सवारी
- प्रयास विद्यालयों में कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु प्रतीक्षा सूची जारी, 15 से 18 जुलाई तक रायपुर में होगी काउंसलिंग
- प्रदेश में अब तक 364.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज