रायपुर, (mediasaheb.com) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि प्रदेश कांग्रेस के आलाधिकारी भी पार्टी से बगावत कर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को साधने में जुटी है। इसी सिलसिले में बुधवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिन्द्रानवागढ़, धमतरी, कुरूद एवं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बागी नेताओं को राजधानी में मुख्यमंत्री आवास पर चहलकदमी करते देखा गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक करने वालों में महासमुंद से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार धनेन्द्र साहू एवं राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के साथ कांग्रेस के बागी नेताओं में ओंकार शाह, आनंद पवार, नीलम चन्द्राकर एवं मनोजकांत साहू भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इन चारों नेताओं ने पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसकी वजह से इन्हेंं निष्कासित कर दिया गया था।
महासमुंद से पार्टी उम्मीदवार धनेन्द्र साहू की पहल पर भूपेश बघेल सभी बागियों से मिले और चुनाव संबंधित चर्चा की। (हि स)।