कोरिया, (mediasaheb.com) जिले में क्षय रोग टीवी के बीते वर्ष 2018 में सभी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी अस्पतालों में 5387 मरीजों की जांच की गई। इसमें पब्लिक सेक्टर में 564 मरीज प्राइवेट सेक्टर में 187 मिलाकर एक साल में ही 751 लोग छह रोग से पीड़ित मिले। हालांकि इनमें से 543 मरीजों को पूर्ण उपचार दिया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर इस रोग के निदान के लिए जिले में संचालित एसईसीएल का करोड़ो रुपये की लागत से बनाया गया टीवी अस्पताल बंद हो गया। कोरिया जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार टीवी के मरीजों की जांच की बात कही जाती है और इसके लिए जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समय-समय पर शिविर आयोजित करने की बात भी कही जाती है।
आज जबकि विश्व क्षय रोग दिवस है, इस दिन आमजनों में जागरुकता फैलाने के लिए क्षय रोग विभाग द्वारा जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए, लेकिन आज इस तरह का कोई आयोजन नहीं हो रहा है। जिले में टीवी के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आपको बताते चलें कि कोरिया जिले के आसपास के इलाकों में लगभग 2 दर्जन से अधिक कोयला खदानों में काम करने वाले मरीजों को अक्सर टीवी समेत अन्य बीमारियों की शिकायत होती रहती है। खदान में कोल डस्ट के बीच काम करने वाले मजदूरों को बेहतर उपचार दिलाने के लिए वर्षों पूर्व मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में टीवी अस्पताल बनाया गया था लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते टीवी अस्पताल को बंद करना पड़ा। हैरत वाली बात तो यह है कि जिस टीबी अस्पताल में लगभग 40 से अधिक कमरे बने हुए थे वह पूरा का पूरा अस्पताल कबाड़ियों की भेंट चढ़ गया। पूरे बिल्डिंग में दरवाजे- खिड़कियां समेत सारी चीजें कबाड़ी उड़ा के ले गए, लेकिन आज तक इस मामले में थाना में चोरी की शिकायत तक दर्ज नहीं कराई गई है। (हि.स.)।

