बलरामपुर, (mediasaheb.com) जिले के उप जेल में हत्या के मामले में विचाराधीन एक बंदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में जेल प्रशासन ने जेल के दो प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हत्या का आरोपित सत्येंद्र साहू (27) पुत्र कैलाश साहू उप जेल रामानुजगंज में विचाराधीन कैदी था। उसे बैरक नंबर सात में रखा गया था। शुक्रवार की सुबह वह शौचालय गया था। इस दौरान उसने रोशनदान से गमछा लपेटकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।
मामले की सूचना अन्य कैदियों ने जेल प्रबंधन को दी तो हड़कंप मच गया। सत्येन्द्र को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमानुजगंज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्येंद्र 19 जून 2018 से हत्या के मामले में जेल में बंद था। वह रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरना का निवासी था। उसकी खुदकुशी के मामले में जेल प्रबंधन ने ड्यूटी में तैनात दो जेल प्रहरियों राजकुमार कुर्रे और दिलीप सिंह को निलंबित कर दिया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (हि.स)।