रायपुर, (mediasaheb.com) जिला नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को शासकीय नर्सिंग काॅलेज में आयोजित “मतदान पाठशाला” में छात्राओं ने मतदान के लिए हर नागरिक की भागीदारी की आवश्यकता को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस पाठशाला में निबंध स्पर्धा भी आयोजित की गई।
मतदाता मतदान संकल्प के साथ रायपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट के पेज “मोर रायपुर-वोट रायपुर” पर उपलब्ध आनलाइन मतदान शपथ से भी सभी जुड़े। स्वीप टीम की रीना बरई, सुमित्रा मलिक, सपना ठाकुर ने छात्राओं को मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने और स्वयं भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता के लिए कहा। (हि.स.)।

