रायपुर(mediasaheb.com) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निदेशक शिक्षण, डाॅ. एम.पी. ठाकुर ने भारतीय पौध रोग विज्ञान समिति एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा आयोजित 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन (26-28 फरवरी 2019) में भारतीय रोग विज्ञान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भार संभाला है। यह पद भार उन्होंने डाॅ. आर. आन. पाण्डे, भू.पू. विभागाध्यक्ष, पौध रोग विभाग, आनन्द कृषि विश्वविद्यालय, आनन्द (गुजरात) से 71वें वाराणसी अधिवेशन में ग्रहण किया है।
उल्लेखनीय कि अखिल भारतीय पौध रोग विज्ञान समिति द्वारा डाॅ. एम.पी. ठाकुर एक वर्ष के लिये ’’प्रेसीडेन्ट इलेक्ट’’ हुये थे एवं समिति के प्रावधानों के तहत दूसरा वर्ष 2019-20 में वे समिति के पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। डाॅ. ठाकुर यह मुकाम हासिल करने वाले सेन्ट्रल जोन-मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के पहले वैज्ञानिक हैं जो सोसायटी के 71 साल में वे इस पद पर चयनित हुये हैं। यह सोसायटी पौध रोग विज्ञान की विश्व की तीसरी सबसे बड़ी सोसायटी हैं। जिसमें भारत वर्ष तथा 35 देश के वैज्ञानिक इसके आजीवन व वार्षिक सदस्य है। सोसायटी द्वारा आयोजित प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन जो कि नवम्बर 2018 में थाईलैण्ड में सम्पन्न हुआ था, में डाॅ. ठाकुर को सोसायटी ने अपने वित्तीय स्त्रोतों से भाग लेने के लिये मनोनित किया था।
डाॅ. ठाकुर लंबे समय से भारतीय पौध रोग विज्ञान समिति के सेन्ट्रल जोन के ’’जोनल अध्यक्ष’’ भी रह चुके हैं। उनकी सोसायटी में सक्रियता, लंबा अनुभव एवं सोसायटी को सेन्ट्रल जोन में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डाॅ. ठाकुर ने 2014 में समिति की जोनल कान्फ्रेंस एवं राष्ट्रीय कान्फ्रेंस तथा सन् 2018 में सोसायटी के बेनर तले एक स्पेशल राष्ट्रीय सिम्पोसियम का आयोजन रायपुर में किया, जिसे सोसायटी के 71वें अधिवेशन में भी सराहा गया एवं डाॅ. ठाकुर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया है। डाॅ. ठाकुर ने यह सेमीनार ’’एक्सटेंसन प्लांट पैथोलाॅजी’’ विषय पर आयोजित किया था, जो कि संभवतः यह पहला विषय सोसायटी ने अपने 71 साल के इतिहास में चुना था।
डाॅ. ठाकुर ने दीर्घ अनुभवों, उनकी वैज्ञानिक क्षमता व शैक्षणिक योग्यता को दृष्टिगत रखते हुए उनका चयन सोसायटी के एक सम्मानित पुरस्कार ’’सर के. सी. मेहता एवं मनोरंजन मित्रा पुरस्कार’’ के लिये 2018-19 में हुआ था एवं यह पुरस्कार डाॅ. ठाकुर को 71वें अधिवेशन, वाराणसी के दौरान सोसायटी की सामान्य महासभा में अध्यक्ष के द्वारा प्रदाय किया गया। ज्ञात होवें कि डाॅ. ठाकुर को हाल ही में कवक एवं पौध रोग विज्ञान की अखिल भारतीय सोसायटी, उदयपुर द्वारा भी नवम्बर 2018 में ’’प्रो. पी. आर. वर्मा मेमोरियल लेक्चर अवार्ड-2018’’ से सम्मानित किया गया है।