जगदलपुर, (media saheb.com) शहर में चल रही सिटी बस सेवा पिछले दिनों से बंद पड़ी हुई है और इसके शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। इससे प्रतिदिन पचास से साठ किमी तक आने जाने के लिए लोगों को बड़ी ही कठिनार्इंयों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इस सेवा के बंद होने से बस कर्मचारियों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और उनके सामने अपना पेट भरने की समस्या शुरू हो गई है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार लगभग चार वर्ष पूर्व स्थानीय नगर निगम ने बस्तर यातायात सोसाइटी बनाकर इस सेवा की शुरूआत की और प्रारंभिक दौर में यह सेवा अच्छे से चली लेकिन विभागीय लापरवाही और नई कंपनी की बसों के होने से तथा इस कंपनी का यहां सर्विस सेंटर नहीं होने से सड़क पर चलने वाली बसें खस्ताहाल होती चली गईं।
रखरखाव की ओर से आंख मूंद लिया गया। अब आज की स्थिति में सिटी बस सेवा के लिए लगाई गई 10 बसें कंडम होकर खड़ी हो गई हैं और इन बसों के सुध लेने के लिए कोई पहल नहीं की गई है। इसके अलावा इन कंडम बसों के संचालन में लगे आपरेटरों में भी इन बसों को चलाने से मना ही कर दी है। जबकि इन बसों से जगदलपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को अच्छी सुविधा मिल रही थी और आज भी लोगों को इन बसों के संचालन की प्रतीक्षा है। लापरवाही अव्यवस्था और इसके संचालन पर कोई नियंत्रण न होने से शासन की लोगों की राहत पहुंचाने वाली यह योजना बस्तर मुख्यालय में ही दम तोड़ चुकी है। इस संबंध में लोगों ने कांग्रेस विधायक रेखचंद से आग्रह किया है कि वे इस मामले में पहल करें और बसों को पुन: संचालित करने में सामने आएं। (हि.स.)।