भिलाई,(media saheb) नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव एवं आयुक्त एसके सुंदरानी ने पूर्व में सभी जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक की बैठक आहूत कर सक्त निर्देश दिया था कि गंदगी फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए। उसी निर्देश का पालन करते हुए गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मदर टेरेसा नगर के मैरिज पैलेस एवं खुले मैदान पर शादी, विवाह का कार्यक्रम आयोजित था जिस पर स्वास्थ्य विभाग का अमला मानव आश्रम पहुंचकर मौका मुआयना किया।
आश्रम में बड़ी मात्रा में खाने, पीने के सामान सहित डिस्पोजल कई जगह पर बिखरे पड़े थे। मानव आश्रम के प्रबंधक को कड़ी चेतावनी देते हुए समझाया गया कि इस प्रकार की लापरवाही न की जाए और साथ ही 51 हजार रुपये की अर्थदण्ड राशि वसूल कर निगम कोष में जमा कराया गया।
नगर पालिक निगम, भिलाई के महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव एवं आयुक्त एसके सुंदरानी ने आम नागरिकों से अपील की है कि खाने, पीने का सामान इधर-उधर न डालें। डस्टबीन का उपयोग करें जिससे हमारा पर्यावरण का संतुलन अच्छा रहेगा और किसी भी प्रकार की बिमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्रवाई में स्वास्थ्य एवं राजस्व अमले के साथ निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।(हि.स.)