बिलासपुर, (media Saheb) सिम्स आगजनी हादसे की जांच रिपोर्ट अधिकारियों ने बुधवार को अपर कलेक्टर बीएस उईके को सौंप दिया है। हालांकि प्रशासनिक तौर पर की गई इस जांच में क्या है इसका खुलासा नहीं किया जा रहा। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को आगजनी की दुर्घटना के बाद धुंए से भरे एनआईसीयू वार्ड से 16 नवजात शिशुओं को जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में रिफर किया गया था। हादसे के ही दिन एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। खबर के बाद दूसरे दिन 23 जनवरी को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पीड़ित बच्चों का हाल जानने बिलासपुर पहुंचे और मामले में जांच कराने की बात कही थी।
24 जनवरी को तीन बच्चे की मौत हुई थी। जिसके बाद प्रशासनिक रूप से कलेक्टर संजय अलंग ने टीम बनाकर जांच की, जिसे शासन स्तर पर पहुंचाने की बात कही गयी है। सिम्स निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंंहदेव ने माना था कि अव्यवस्था के ही कारण घटना हुई। उन्होंने यहां तक कहा कि, अब समय आ गया है कि सिम्स की हालत पर विचार किया जाए। मंत्री ने हादसे के लिए तीन अलग-अलग कमेटी का गठन कर जांच कराने की बात कही थी। जिससे नवजातों की मौत पर न्याय मिलने की आशा उनके परिजन में बंधी थी, अब देखना होगा कब तक सिम्स हादसे के दोषियों पर कार्रवाई हो पाती है।(हि.स.)।