रायपुर, (media saheb) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में छात्रनेताओं ने बुधवार को कुलपति केशरी लाल वर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सर्वप्रथम आनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों को सुधारने और पोर्टल को दुरुस्त करने की मांग की गई। इसके अलावा विश्वविद्यालय कैम्पस में कैमरा लगाए जाने पर कुलपति को धन्यवाद ज्ञापित किया। बताते चलें कि
वैभव सिंह ठाकुर द्वारा अपने कार्यकाल में कैमरा लगाने की मांग की गई थी, जो अब पूरा हो गया है।
कैम्पस में 28 कैमरे लगाए गए हैं।
वैभव सिंह ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि, लगातार छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर वे कुलपति से मिले और उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए ऑनलाइन पोर्टल कंपनी के अधिकारी से बात कर व्यवस्था ठीक कराने की बात कही। साथ ही विश्वविदयालय कैम्पस में सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाने की छात्रसंघ की मांग को मूर्तरूप दिया जा चुका है।
कुलपति ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को सकारात्मक सुझाव देते रहने की बात कही। इस अवसर पर वैभव सिंह ठाकुर, छात्रनेता रामशंकर साहू, शुभम गुड , संभव तिवारी ,मिलिंद ठाकुर ,लक्ष्य राजपूत ,आयुष यादव उपस्थित थे।(हि.स.)।