नया रायपुर(media saheb.com) कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर (छत्तीसगढ ) में महिला प्रकोष्ठ (वूमन सेल) द्वारा गत् 19 फरवरी 2021 को ‘‘आरोग्यम्‘‘ का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गी महिला कर्मचारियों को स्वास्थ जागरूकता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरूवात 1 बजे सेमीनार हाल में संरस्वती वंदना से हुई, तत्पश्चात् उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों एवं श्रोतागणों का अभिनंदन कर ग्रुप फोटो लिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ श्रीया अंभईकर रही जो वर्तमान में डाॅ भीमराव अंबेड़कर चिकित्सालय, रायपुर में इंटर्न डाँक्टर रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। डाॅ श्रीया ने महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता नियम, माहवारी में रखने वाली सावधानियाँ एवं स्तन व बच्चेदानी के कैंसर के लक्षणों एवं सावधानियों से परिचय कराया।
उन्होंने उपस्थित महिला कर्मचारियांे से स्वास्थ समस्याओं पर खुलकर बातचीत की एवं उनके निवारण संबंधी चर्चा भी की। उक्त कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ आशा अंभईकर, आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डाॅ अभिलाषा गौर, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ विनीता दीवान एवं हेड़ एच. आर. सुश्री लिंसी राय उपस्थित थी।
कार्यक्रम का का सफलतापूर्वक संचालन करने में डाॅ विनीता दीवान, डाॅ दीपा बिश्वास, श्रीमती स्मिता प्रेमानंद, सुश्री अविनाश कौर, सुश्री अनुसुईया का विशिष्ट एवं सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में डाॅ श्रीया अंभईकर को यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका सम्मान किया गया। डाॅ आशा अंभईकर ने कार्यक्रम समापन पर सभी का
आभार प्रकट किया।(the states. news)