रायपुर (mediasaheb) नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिन्दल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड, रायगढ़ संयंत्र उत्पादन की उपलब्धियों में एक और कदम बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश के औद्योगिक क्षितिज पर जिले की साख मजबूत करता जा रहा है। अब संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेस ने एक दिन में सर्वोच्च उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया है। सीओओ छत्तीसगढ़ डीके सरावगी ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी है।
जेएसपीएल रायगढ़ की ब्लास्ट फर्नेस-2 ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूनिट ने 14 दिसंबर 2020 को 4635 टन का उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की। यह वर्ष 2006 के अक्टूबर माह में ब्लास्ट फर्नेस की स्थापना के बाद से अब तक का एक दिन में सर्वोच्च उत्पादन है। ब्लास्ट फर्नेस ने 3.17 टन/प्रतिदिन/घनमीटर की दर से उत्पादन किया, जो पूरे देश में इस आकार की किसी भी ब्लास्ट फर्नेस द्वारा हासिल किया गया सर्वोच्च उत्पादन स्तर है। इस उपलब्धि पर जे.एस.पी.एल. के सी.ओ.ओ. छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने ब्लास्ट फर्नेस पहुंचकर चेयरमैन नवीन जिंदल एवं प्रबंधन की ओर से पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्थापना के समय से ही यह फर्नेस लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यह कीर्तिमान पूरी टीम की मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर काम करने से ही संभव हो सका है। उन्होंने सभी को आगे भी इसी तरह निरंतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।ब्लास्ट फर्नेस प्रमुख अरविंद कुमार भगत ने इस उपलब्धि का श्रेय उच्च प्रबंधन के निरंतर मार्गदर्शन को देते हुए बताया कि 14 दिसंबर को ही ब्लास्ट फर्नेस 1 एवं 2 ने संयुक्त रूप से 7345 टन का रिकाॅर्ड उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की। 8 से 15 अक्टूबर के बीच सप्ताह में ब्लास्ट फर्नेस 2 ने 36008 टन के साथ अपना सर्वोच्च उत्पादन एवं ब्लास्ट फर्नेस 1 एवं 2 को मिलाकर 57675 टन का संयुक्त सर्वोच्च उत्पादन स्तर हासिल करते हुए कीर्तिमान रचा। उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम की मेहनत और योजनाबद्ध काम के कारण ही संभव हो सका।
Wednesday, October 29
Breaking News
- आज का राशिफल (29 अक्टूबर 2025): सिंह और तुला राशि वालों पर मेहरबान रहेगा भाग्य
- SIR पर सियासत गरमाई: भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष को जमकर घेरा, दिया बड़ा बयान
- कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: सरकारी परिसरों में RSS कार्यक्रमों पर फिलहाल रोक
- CM योगी का ‘कौशलयुक्त उत्तरप्रदेश’ सपना साकार! ITOT लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने मचाई धूम, 9 ट्रेड्स में किया टॉप
- 2 मैचों में 15 विकेट! मोहम्मद शमी ने घातक स्पेल से अजीत अगरकर को दिया करारा जवाब
- मुंबई में गूंजेगी पीएम मोदी की आवाज़: 29 अक्टूबर को करेंगे ‘इंडिया मैरीटाइम वीक 2025’ का शुभारंभ
- दिल्ली को भी पीछे छोड़ गया ये यूपी शहर! हवा में घुला ज़हर, सांस लेना हुआ मुश्किल
- रायसेन जिले में लगाए जाएंगे 78 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर
- 20 साल के धोखे की भरपाई का मौका: पवन खेड़ा बोले, महागठबंधन का घोषणा पत्र जनता से किया वादा है
- मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल बीएलए की अनिवार्य रूप से करें नियुक्ति : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा

