बिलासपुर, (mediasaheb.com) को एसईसील मुख्यालय प्रांगण में भारत-रत्न बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सहप्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, सिस्टाप्र तिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धासुमन अर्पित करस्मरण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एवं गौतमबुद्ध के चित्र के समीप उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित किया गया उपरांत पुष्पमालाअर्पित किया गया।
इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा में उपस्थित अध्यक्ष सहप्रबंध निदेशकश्री ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकसनीकी (संचालन) आर.के. निगम, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्नविभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, सिस्टा प्रतिनिधियों ने माल्यार्पणकर श्रद्धांजलिअर्पितकिए।इस अवसर पर दिशा खोब्रागड़े, सुनील मेश्राम एवं साथियों ने महात्मा गौतमबुद्ध, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समीप ’’बुद्ध वंदना’’ व ’’पंचशीलपाठ’’ किया ।
भारतरत्न बाबासाहेबडाॅ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एसईसीएल में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

Previous Articleशानदार अभिनय और निर्देशन से सजी, इतिहास लिखती फिल्म है ‘पानीपत’
Next Article यह असली नहीं बल्कि नकली न्याय है:- महिला संगठन