सरकारी कंपनियों और दूसरे सरकारी संस्थानों को अतिरिक्त फंड जुटाने की सुविधा मिलेगी
नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) (#Bharat Bond Exchange Traded Fund) लॉन्च किए जाने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। ईटीएफ को मंजूरी मिलने के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बॉन्ड ईटीएफ के जरिए सरकारी कंपनियों और दूसरे सरकारी संस्थानों को अतिरिक्त फंड जुटाने की सुविधा मिलेगी।
इससे पहले सरकार ने साल 2014 में पहली बार इक्विटी ईटीएफ लॉन्च किया था, जिसे काफी सफलता मिली। इसके बाद भारत-22 ETF आया और सरकार के मुताबिक वह भी काफी सफल रहा है। वहीं, बाजार को भी पहले से सरकार द्वारा बांड ईटीएफ लाए जाने की उम्मीद थी।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि ईटीएफ देश का पहला कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ होगा, जिसका प्रबंधन एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट करेगी। बॉन्ड ईटीएफ में सरकारी कंपनियों या किसी सरकारी संस्थान द्वारा जारी बॉन्ड शामिल होंगे। साथ ही ईटीएफ की ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंजों ( #Trading stock exchanges)पर की जा सकेगी। वित्तमंत्री ने कहा कि इसकी यूनिट साइज 1000 रुपये होगी ताकि छोटे निवेशक भी इसमें निवेश कर सकें। वित्तमंत्री ने कहा कि प्रत्येक ईटीएफ के मैच्योरिटी की एक तारीख तय होगी, जो कि अंतर्निहित सूचकांक को ट्रैक करेगी। उन्होंने कहा कि बॉन्ड के 3 साल और 10 साल की अवधि के दो मैच्योरिटी सीरीज होंगे। (हि.स.)