लिया संकल्प ह्रदय रोग मुक्त प्रदेश होगा छत्तीसगढ़
रायपुर (mediasaheb.com) राजधानी रायपुर में विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष्य में एनएच एमएमआई हास्पिटल व एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में NH Walkthon 2019 का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रायपुर नगर निगम महापौर प्रमोद दुबे रहे,महापौर ने कहा की लोगों के दिल कैसे दड़कना चाहिए, लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए आयोजित किया जा रहा है मोर रायपुर मोर स्वास्थ्य का नारा बुलंद किया जा रहा है रायपुर शहर में इस तरह के आयोजन होना अच्छी बात है, और लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेना चाहिए, और महापौर ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|

आयोजन मे रायपुर शहर व प्रदेश के अनेकों स्थान से प्रतिभागियों ने भाग लेकर दौड़ का हिस्सा बने,कार्यक्रम में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य से लोग परिपूर्ण रहे इस उद्देश्य के साथ आयोजन किया गया, दौड़ में हजारों युवाओं, बुजुर्गों ने भाग लिया और दौड़ को सफल बनाने में योगदान दिया,मैराथन दौड़ में बसना के रहने वाले सतीश नाग विजेता घोषित किया गया उन्हें टीवीएस इनाम के तौर टीवीएस बाइक दिया गया,कार्यक्रम के आयोजन ने बताया कि लोगों के दिलों की देखभाल करना मुख्य उद्देश्य था, जनता स्वास्थ्य रहे इसलिए मैराथन रखा गया ये कार्यक्रम आयोजन करने का आठवां साल था, पहले साल में करीब पच्चीस से पचास लोग शामिल हो पाते थे परंतु इस बार 10000हजार से ज्यादा लोगों ने सहभागी बनकर मैराथन दौड़ में सम्मिलित हुए,वहीं कार्यक्रम को सफल बनाया,